दुर्ग । दो दिवसीय प्रथम स्तरीय कूड़ो टूर्नामेंट का आयोजन विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर में संपन्न हुआ, जिसमें धनोरा के बच्चों ने मेडल जीते। चैश्वेरी साहू (स्वर्ण) खिलेश्वरी साहू (स्वर्ण) दामिनी साहू( स्वर्ण )रूपाली साहू( स्वर्ण) टुकेश्वर सपरे( स्वर्ण) ने मेडल जीते वही शीतल ठाकुर( रजत )ने मेडल जीतकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनोरा ग्राम धनोरा दुर्ग शहर का नाम रोशन किया। इन सभी विजय खिलाड़ियों की उपलब्धि पर धनोरा की कोच इंदु साहू और मनीष साहू सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा पुष्पा सिंह (प्रधान पाठक), लता चंद्राकर, सीता साह, रंजना यदु, आरती वर्मा, आराधना ठोकनेे, विद्या रात्रे, माधवी सुरपाम व अजय साहू सर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनोरा ने विजेताओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए हैं।