तेलीगुंडरा के वार्डों में तीन दिन से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा…बोरिंग तो खराब है ; नल से भी नहीं आ रहा पानी, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। ग्राम पंचायत तेलीगुंडरा के वार्ड क्रमांक 18, 19 और 20 में रहने वाले लोगों को पिछले तीन दिन से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इसे वार्डो में बोरिंग पहले ही खराब हो चुके है। वही नल जल योजना के तहत प्रत्येक घर में नल पोस्ट लगाया गया है। लेकिन उसमें भी पानी नहीं मिल रहा है।

अभी पंचायत चुनाव है सरपंच भी निवर्तमान हो चुके है। सचिव पंचायत चुनाव ड्यूटी में है। यही कारण है कि पाइप लाइन में आई खराबी को नहीं सुधार पा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होगी तो उन्हें बड़ी समस्या हो जाएगी। चुनाव में वोट मांगने आने वाले प्रत्याशियों को जा इसकी जानकारी देते है तो वे सीधा चुनाव के बाद ही इसे सुधार पाने का आश्वाशन देते है।