दो वर्षीय दीप्ती दत्तक ग्रहण प्रक्रिया में, 30 दिनों के भीतर करें दावा आपत्ति




दुर्ग,10 मई 2025 । जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार दो वर्षीय बालिका दीप्ती को 01 अप्रैल 2025 को विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण सेवा भारती मातृ छाया दुर्ग में अस्थायी संरक्षण हेतु रखा गया है।
दीप्ती, जिसकी उम्र दो वर्ष दो माह है, गोरे रंग की है और वर्तमान में बम्बलेश्वरी कालोनी नरनारायण मंदिर के पास धनोरा रोड बोरसी दुर्ग (छ.ग.) स्थित सेवा भारती मातृ छाया में निवासरत है। समस्त संबंधित व्यक्तियों से, जो स्वयं को बालिका के वैधानिक पालक या अभिभावक मानते हैं, वे इस विज्ञप्ति के प्रकाशन तिथि से 30 दिवस के भीतर अपना दावा या आपत्ति जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दुर्ग अथवा सेवा भारती मातृ छाया दुर्ग में दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावे-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा और दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।