अमलेश्वर पालिका के इस वार्ड में फिर असामाजिक तत्व दिया इस घटना को अंजाम, पहले भी पोस्टर फाड़ने की घटना हो चुकी है, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। वार्ड क्रमांक 7 खुड़मुडा़ नगरपालिका परिषद अमलेश्वर में बदमाशी गुंडागर्दी बढ़ गई है । बीती रात 12:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने सतानंद सोनकर के घर के बाहर खड़े निजी वाहनों का कांच फोड़ दिया गया ।
कुछ दिन पहले ही होली के समय कुछ बदमाशों ने खुलेआम पार्षद का पोस्टर फाडा़ गया। उसके बाद सरकारी बोरवेल पर ट्युबवेल पर फंसा हुआ था जिसमें कुछ बदमाशों ने पत्थर डाला जिससे की ट्युबवेल को निकाला ना जा सका। इस तरह से अपराधियों का रवैया बढ़ता ही जा रहा है। जिसका कार्रवाई किया जाना चाहिए।