राकेश कुमार
कुम्हारी। साहू समाज के आराध्य देवी मां कर्मा के 1007 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय साहू समाज उरला के द्वारा कर्मा जयंती का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया गया इसके पश्चात साहू भवन में मां कर्मा की महाआरती कर खिचड़ी का भोग लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों द्वारा मां कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा की हम सबने उस कुल में जन्म लिया है जिस कुल के मां कर्मा ने जग के स्वामी जगन्नाथ जी को अपने हाथो से खिचड़ी खिलाया है। कार्यक्रम में पहुंचे नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि साहू समाज उरला नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा का सबसे बड़ा समाज है ।

समाज मे नए-नए काम की शुरुआत हो रही है वो चाहे सामूहिक आदर्श विवाह हो, कलेवा विसर्जित की बात हो या मृत्यु में कफन की जगह पैसा देने की बात हो अथवा मृत्यु में सादा भोजन की बात हो ।
निर्मल कोसरे ने कहा की यह मेरी जन्म भूमि नही मेरी कर्म भूमि लेकिन जिनकी जन्मभूमि है उसने क्या दिया और किसने क्या किया मुझे नहीं पता पर आज मैं साहू समाज को किचन शेड, साहू भवन संधारण के लिए राशि और गांव के लिए सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल, नया तालाब सौंदरीकरन , पाईप लाइन विस्तारीकरण, बोर खनन के साथ विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं उरला में पांच वर्ष में पांच करोड़ का विकास कार्य करूंगा । कार्यक्रम के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल ने साहू समाज को कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कबीर कुटी एवं साहू भवन में किचन शेड निर्माण की घोषणा की ।
इस अवसर पर साहू समाज के चंद्रभूषण साहू, ईश्वर साहू, गिरवर साहू, खिलावन साहू, सोहन साहू, दीपक साहू, हरीश साहू, निलेश साहू, प्रेम लाल साहू, भुवन साहू, जीवन साहू, किशन साहू, रोहित साहू, अवध राम साहू एवं चंद्रशेखर साहू सहित समाज के पदाधिकारी, पार प्रमुख तथा सम्सत्साह समाज व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।