तोरण साहू (7389384721)
पाटन । पुलिस अनुविभाग पाटन के सभी थाना चौकी प्रभारियों की आज क्राइम मीटिंग ली गई।

साथ ही आगामी दिवाली त्योहार के मद्देनजर बाजार क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने, शाम पैदल गश्त करने, बैंक चेकिंग करने, रात्रि गस्त अनिवार्य रूप से करने, गांवों में जाकर पुलिस चौपाल लगाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश को थाने लाकर समझाइस देने, फेरी वालों पर नजर रखने एवम रेकॉर्ड रखने बताया गया।