पाटन। ग्राम सेलुद में तीन दिवसिय सस्वर रामायण प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को ग्राम के देवी देवताओं के विधिवत् पुजा अर्चना के साथ शुभारम्भ हुआ ।ग्राम सेलुद में आज त्रिदिवसिय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम पुरोहित अश्वनी शुक्ला महराज द्वारा व सभी अतिथियों के द्वारा ठाकुर देव व साडहा देव के पुजा अर्चना करने के साथ धर्म ध्वज फहरा कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर अशोक यादव सुरेन्द्र बंछोर खिलेश बबलू मारकंडे चंचल यादव तारेन्द्र बंछोर कोशल बनपेला दिनेश बंछोर अनिल बनपेला विष्णु वर्मा कालेश्वर शुक्ला संजय यादव दिलिप बंछोर राम नारायण ठाकुर रुपराम साहू खेमलाल साहू कृष्ण कुमार साहू बलराम वर्मा चुरामन यादव आकाश कश्यप लल्लु यदु सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।