ग्राम पंचायत अकतई में 30 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, पाटन विधानसभा के प्रत्येक ग्रामों में विकास की गंगा बह रही है: अशोक साहू

तोरण साहू (7389384721)

जामगांव आर । दक्षिण पाटन के ग्राम पंचायत अकतई, रिवागहन में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल जी के ओएसडी आशीष वर्मा अध्यक्षता अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,विशेष अतिथि रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक,सभापति रूपचंद साहू, रमन टिकरिहा,किशोर चंद्राकर सेक्टर प्रभारी, नीलकंठ शुक्ला के करकमलों से माता शीतला की पूजा अर्चना कर किया गया।

ओएसडी वर्मा ने सीएम के मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव से पाटन विधानसभा का निरंतर विकास हो रहा है।

ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए विकास के साथ प्रत्येक ग्रामीणों को संबल बनाने का कार्य कर रही है।

राजेश ठाकुर,किशोर चंद्राकर,नीलकंठ शुक्ला ने भी किसान,मजदूर,विद्यार्थी, आदिवासियों,महिलाओं के साथ हो रहे न्याय पर प्रकाश डाला।

स्वागत भाषण सरपंच मोहनी चेतन साहू एवं आभार सचिव कामता पटेल ने किया।

इस अवसर पर अमित अग्रवाल,नारायण निषाद, रिखी नारंग,नोहर साहू,सरोज साव,चंद्रहास साहू, नीलांबर ठाकुर,देवेंद्र साहू,कमलेश चंद्राकर, कुंदन सिन्हा,झलक साहू,लखन साहू,तिहारू ठाकुर, चंद्रशेखर,अमरीका साहू उपसरपंच, शत्रुहन निषाद,यशवंत साहू,राजू निषाद,रूपेंद्र साहू,राजेश साहू,पुरषोत्तम निषाद,विजय साहू,देवेंद्र साहू इंदरमन मार्कडेय,मीना साहू, नीरा निषाद सहित पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।