राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुंडा में रविवार से संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।जिसमें संकुल केंद्र के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी,खो-खो,दौड़,लंबी कूद,फुगड़ी,बोरा दौड़,घड़ा दौड़,सहित अनेक खेलों में बच्चों ने अपने जौहर दिखाए।उक्त प्रतियोगिता में संकुल केंद्र के ग्राम कुंडा,माकरी,गूँझेटा, गिरधारीकापा, खम्हरिया, दिल्लीपारा, केशलमरा स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।खेल- कूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा।खेल के दौरान संकुल प्रभारी,गुरुदीप मक्कड़,समन्वयक भागीरथी चन्द्राकर,कलीराम चन्द्राकर,मोहन सिंह राजपूत,सालिक यादव,शैल सोयम,भरत डोरे,राजेश सोनी,सहित संकुल के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं व प्रतिभागी उपस्थित रहे।