शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंदखुरी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ…..पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है – सरपंच

अंडा। ग्राम चंदखुरी मिनी स्टेडियम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंदखुरी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ हेमलता देशमुख सरपंच, भूपेन्द्र साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ने गोला फेंक कर किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के लिए गोला फेंक, कबड्डी, दौड़, खो – खो रेलेरेस आदि खेल रखा गया है। इस अवसर पर सरपंच हेमलता देशमुख ने कहा कि सभी बच्चे अपने माता पिता और शाला विकास का गांव का नाम रोशन करें। बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी हैं,

इस कार्यक्रम में शिखा मिश्रा संकुल प्राचार्य,बाबूराय साहू प्रधान पाठक देवकीनंदन शर्मा समन्वयक , विवेकानंद दिल्लीवार समन्वयक, रोहित चंद्राकर , राकेश बैस कुथरेल, शंकर लाल ठाकुर पीसेगाव, कपुर देवांगन कोनारी, ईश्वर देशमुख भानपुरी, गुलाब देवांगन, सुनीति दुबे कोलिहापुरी त्रिभुवन देशमुख, चेतन साहू स्वाति प्रसाद सुनीता पालरकर विजयालक्ष्मी पाटिल पुष्पा गजेन्द्र संतोष शर्मा योगेश्वरी हरमुख व सभी शालाओं के विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।