
पाटन । दिनांक 14 दिसंबर को पाटन क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति बोरीद एवं सुरपा में किसान कुटीर भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, अध्यक्षता रविन्द्र चौबे कृषि मंत्री, विशेष अतिथ आशीष वर्मा ओ. एस. डी. मुख्यमंत्री अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग, राजेन्द्र साहू, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग, दुर्गा कमलेश नेताम सभापति जिला पंचायत दुर्ग, राकेश ठाकुर डायरेक्टर अपेक्स बैंक, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, बिमला वाला राम कोसरे सदस्य जनपद पंचायत पाटन, राजेश ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांवआर रमन टिकरिहा, सभापति जनपद पंचायत पाटन, वंदन वर्मा सदस्य जनपद पंचायत पाटन, रुपेन्द्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, भेष आठे जोन प्रभारी, सोहन जोशी जोन प्रभारी रवि सिन्हा सदस्य जनपद पंचायत पाटन, रेखा सरोज साव सरपंच ग्राम पंचायत सुरपा, मनीष वर्मा सेक्टर प्रभारी, कोहिनुर बन्छोर सरपंच ग्राम पंचायत बोरीद, दुष्यंत वर्मा प्राधिकृत अधिकारी, दिनेश कुमारी चर्तुवेदी, खेमलाल देशलहरे जी सरपंच ग्राम पंचायत टेमरी, सेक्टर प्रभारी रिखी नारंग, नीलकंठ यादव बोरिद।

सभा को संबोधित करते हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि आज से चार साल पहले किसान की हालत बहुत ही खराब थी आत्महत्या की घटनाएँ होती रहती थी परन्तु अब किसान खुशहाल है एक भी ऐसी घटना नहीं हो रही है जिस राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां भी छ.ग. जितना धान का मूल्य नहीं है उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोप का जवाब देते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो वे बोनस देने का वादा कर किसानों को धोखा दिए अब वो किस मुंह से किसानों के बीच जा रहे है प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों का जीवन स्तर उठाने का भरषक प्रयास कर रही है हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के बाद पहला हस्ताक्षर किसानों का कर्जा माफ करने के किया राजेन्द्र साहू जी ने आगामी 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के गौरवशाली चार वर्ष पूर्ण होने पर समिति एवं धान उपार्जन केन्द्रों में मनाये जाने वाले छत्तीसगढ़ गौरव दिवस को सफल बनाने हेतु अपील किये।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राकेश ठाकुर अपेक्स बैंक डायरेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है, किसान के हित में काम करती है, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से 1 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में विभिन्न योजनाओं द्वारा दिया जा चुका है।
