बरकई में नवीन धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ, किसानों के खिले चेहरे

आशीष दास

कोंडागांव/बरकई । विकास खंड माकड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरकई में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 02 दिसंबर दिन गुरुवार को नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, रमीला ब्रह्मा मरकाम, जनपद अध्यक्ष मोतीबाई नेताम, गौतम साहू, घुडऊ पांडे, रामकुमार कश्यप, शंकर लाल मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर धान खरीदी शुरू की गई।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मातलाम ने कहा कि राज्य शासन किसानों की परेशानी को दूर करते हुए कई नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया है नवीन धान उपार्जन केंद्र खुलने से किसानों को खरीदी केंद्र तक पहुंचने समय व दूरी के साथ-साथ आर्थिक बचत होगी। ग्राम बरकई में नवीन धान उपार्जन केंद्र के शुभारंभ से आस-पड़ोस के ग्राम सोनाबेड़ा, टाटीपारा, पूसापाल, व कोटवेल के 600 किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

इस मौके पर विनोद सोरी, सगराम मरकाम, गजेंद्र राठौर, ललित सूरी, सुकली पोयाम, सगराम मरकाम, हरबंस पांडे, रामलाल सेठिया, कुंतीबाई सरदूल, सुरेश सोरी, ललित कुमार मरकाम, माता पुजारी बलीराम मरकाम सरपंच बरकई मरकाम महेश नेताम सरपंच सोनाबेड़ा गढ़वा राम मरकाम सरपंच पुसपाल एवं तीनों पंचायत के किसान और भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।