पटेल मरार महासंघ छात्रावास का लोकार्पण….समाज सेवा राजनीति से कठिन कार्य – विजय बघेल

भिलाई।  रविवार को छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के तत्वावधान मे आर्य नगर कोहका भिलाई में तत्कालीन मुख्यमंत्री डाक्टर रमनसिंह जी के निधि से निर्मित बहुप्रतीक्षित कन्हैयालाल पटेल मरार महासंघ छात्रावास का लोकार्पण मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल के कर कमलों एवं मरार पटेल महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बरत राम पटेल की अध्यक्षता तथा संयोजक राजेन्द्र नायक, कार्य अध्यक्षगण सुनील पटेल, सुरेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष गीताराम पटेल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष देवचरण पटेल, मुख्य प्रवक्ता लोचन पटेल, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमति रानी पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय श्रीमती टिकेश्वरी पटेल, श्रीमती महेश्वरी पटेल के आतिथ्य में तथा संरक्षक अमरसिंह पटेल उपाध्यक्ष तेजराम पटेल, वेदप्रकाश पटेल,सिद्ध राम पाटिल, सचिवद्वय पतिराम पटेल, लिलार सिंह पटेल, सलाहकार राजेन्द्र पटेल, उप कोषाध्यक्ष रामेश्वर पटेल, राधेश्याम पटेल, कुंज राम पटेल, सह सचिव खेलूराम पटेल, राजनीती प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, जोहित पटेल, रामगुलाल पटेल, सियाराम पटेल, केशव पटेल, कांतिलाल पटेल, उमेंद लाल पटेल के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विजय बघेल जी ने कहा कि समाज का संचालन करना, समाज के समग्र विकास सामाजिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक, राजनीतिक के लिए कार्य करना पदाधिकारीगणो के लिए वर्तमान परिदृश्य मे बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। समाज का कार्य राजनीति से कठिन है। आज हर समाज में बेटियो का शैक्षणिक ग्राफ युवकों से अधिक है। कन्हैयालाल पटेल जी के कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श है। समाज के विभिन्न फिरकों के एकीकरण से मरार पटेल समाज समग्र रूप से मजबूत हुआ है।

समाज द्वारा छात्रावास के अतिरिक्त कमरे के लिए तीस लाख रुपए मांग पत्र को स्वीकार किये। अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर वैशाली नगर विथायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि के बतौर उपस्थित विनय सेन ने कहा कि शिक्षा धानी भिलाई में दूरस्थ अंचल से उच्च शिक्षा के लिए आने वाले समाज के छात्रों के लिए छात्रावास मील का पत्थर साबित होगा। विधायक रिकेश सेन के तरफ से निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा किये। संयोजक राजेन्द्र नायक ने एकीकरण के साथ साथ हम राजनीतिक संगठन और सत्ता में कैसे सहभागी बनें इस पर विचार रखे।

अध्यक्षता कर रहे प्रदेशाध्यक्ष बरत राम पटेल ने सामाजिक प्रतिवेदन के साथ आगामी कार्य योजना को रखते हुए मुख्य अतिथि को मांग पत्र सौपा। कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल ने कन्हैयालाल पटेल जी के जीवन व्यक्तित्व एवं समाज एकीकरण पर विस्तृत प्रकाश डाला। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष देवचरण पटेल ने एकीकरण को समय की मांग एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे समाज शक्तिशाली बना है। प्रवक्ता लोचन पटेल ने कहा कि आज मानव भगवती शाकंभरी देवी एव भगवान श्रीराम की कृपा से समाज का समग्र विकास हो रहा है।

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति रानी पटेल ने महिला सशक्तिकरण पर विचार रखते हुए कहा कि महिलाएं खेती बाड़ी-बखरी तक सीमित न रहे राजनीति मे भी सक्रिय रूप से आगे आएं। कर्मचारी प्रकोष्ठ कार्य. अध्यक्ष डेहर पटेल ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में प्रकाश डाले। कार्यक्रम मे विशेष रूप से सासंद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष भिलाई महेश वर्मा, पवन पटेल, कुंजराम पटेल, डॉ चंदराम पटेल, पीनेश पटेल, आत्माराम पटेल, नामदेव पटेल, अशोक पटेल, मुन्ना पटेल, साधुराम दीवान, शोभाराम पटेल, कार्तिक पटेल, जयचंद पटेल, चंदराम पटेल, लीला पटेल, मांगन राम पटेल, रोशेलाल पटेल, श्रीमती धन्नो बाई पटेल, रामकुमार पटेल, सुखदेव पटेल, सोनू पटेल, राजानंद पटेल सहित छत्तीसगढ के सभी जिलों से समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पतिराम पटेल, खेलूराम पटेल और केशव पटेल तथा आभार प्रदर्शन राजेंद्र पटेल ने किया।