पीएम श्री स्कूल विनायकपुर में समर कैंप का शुभारंभ

संजय साहू

अंडा। पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला विनायकपुर एवं पूर्व माध्यमिक शाला विनायकपुर दोनों के संयुक्त तत्वावधान में समर कैंप का शुभारंभ किया गया है। जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।समर कैंप का तृतीय दिवस पर सबसे पहले योगाभ्यास से प्रारंभ हुआ। योगा शिक्षक खिलेन्द्र यादव द्वारा कराया गया। बच्चों को स्पोकन इंग्लिश बालकृष्ण सोनी जी द्वारा सिखाया गया। जिसमें बच्चों ने गंभीरता से लिया और दैनिक जीवन में आने वाले शब्दों के बारे में जाना। आर्ट एंड क्राफ्ट में कक्षा 1 से 3 के बच्चों को रोशनी चन्द्राकर ने बच्चों को कलरफुल छोटे छोटे फूल, गुलदस्ता बनाना सिखाया गया।

पेंटिंग में गिरवर साहू ने बच्चों को पेंटिंग करने के तरीके सिखाया गया। संगीत में बच्चों ने हारमोनियम एवं केशियो बजाना सिखाया गया। संगीत शिक्षक खिलेन्द्र यादव जी ने संगीत के स्वरों के बारे में बच्चों को बताया गया।आज 90 बच्चों ने समर कैंप में भाग लिया।आज के कार्यक्रम में प्रधान पाठक टीकेन्द्र कुमार चन्द्राकर सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस समर कैंप में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए लगाया गया है।आप सभी इस समर कैंप का लाभ पूरा उठाए।