
कुम्हारी । कुम्हारी स्थित विद्या ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल में तीन दिवसीय खेल वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद रागिनी निषाद एवं विद्यालय के प्राचार्य रेवरेंट फादर लिजो मैथ्यु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद रागिनी निषाद द्वारा दीप प्रज्वलित एवं खेल मशाल (टॉर्च) जलाकर किया गया। प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं साल देकर सम्मानित किया गया। छात्रों द्वारा ड्रिल प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात दौड़ ,रिले रेस ,कैरम ,चैस ,खो-खो, फुटबॉल कबड्डी आदि विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पार्षद रागिनी निषाद एवं प्राचार्य द्वारा मेडल सर्टिफिकेट एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में मार्गदर्शन करते हुए सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। छात्रों ने क्रिसमस कैरोल गीत गाया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को केक वितरण कर शीतकालीन अवकाश की घोषणा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त कर्मचारी गण एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
