अरसनारा में हुआ विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन, कबीर आश्रम में लगेगा चेकर



पाटन। ग्राम पंचायत अरसनारा में लोकार्पण और भूमिपूजन  समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंच पर  श्रीराम साहेब कबीर आश्रम अरसनारा , महेश साहेब, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य उर्वशी वर्मा, जनपद सदस्य उत्तम बघेल, सरपंच खिलेश्वरी साहू, उपसरपंच जयप्रकाश साहू, कौशल दीपक, कौशल साहू, लिलेश वर्मा, नंद साहू, मंथींर साहू, धनेश्वर विश्वकर्मा, सनत साहू, अनुज वर्मा, प्रकाश साहू मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा कबीर आश्रम में चेकर कार्य, वार्ड क्रमांक 11 में नाली निर्माण, तथा स्वास्थ्य केंद्र में जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया गया।