बेलरगांव में नवीन तहसील कार्यालय का शुभारंभ समारोह आज

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । ग्राम बेलरगांव में नवीन तहसील कार्यालय का आज 10 बजे समरस्ता भवन में वर्चुअल ( व्ही.सी)के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों से समपन्न होना है। एवं इस क्षेत्र के विधायक डा.लक्ष्मी ध्रुव वं इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं नगरी ब्लाक के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। बेलरगांव में नवीन तहसील खुलने से लोगों में हर्ष है क्योंकि लोगों का बहुत काम यहीं हो जाएगा।बेलरगांव को पूर्ण रूप से तहसील का दर्जा दिलाने के लिए बेलरगांव एवं आसपास गांव के जनप्रतिनिधि वं ग्रामवासीं के द्वारा कई दिनों से प्रयास किया जा रहा था कि बेलरगांव तहसील हो ।जो अब पुरा हो गया ।लोगों को बेलरगांव से नगरी जाने के लिए 25 से 30 कि.मी का सफर करना पड़ता था ।अब ज्यादा सफर नहीं करना पड़ेगा।इस बेलरगांव तहसील में 40 ग्राम पंचायत बेलरगांव, नवागांव, कसपुर, कटटीगांव, भुरर्सीडोगरी, आमगांव, बरबाधा, घुरावड़, जैतपुरी, बिरगुड़ी, गढ़डोगरी मा. ,गढ़डोगरी रे. ,गिधावा, पावदार,घटुला, पोड़ागांव, रतावा, बोराई, घुटकेल, लिखमा, मैनपुर, टागापानी, घोटगांव, बासपानी,हिर्रीड़ीह ,लटियारा,पाईकभाटा,सेमरा, कुगेरा सहित 89 ग्राम वं पटवारी हल्का 19 शामिंल है।जिसमें नवीन तहसील के उदघाटन के लिए ग्राम पंचायत बेलरगांव के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण वं ग्रामवासीं लगे हुए हैं।