प्रतिदिन हो रही घटनाएं, गौ अभ्यारण की पहल स्वागत योग्य _ बेज़ूबान सेवा समिति

पंडरिया-नगर के बेजुबान सेवा समिति ने सरकार द्वारा बेजुबान के लिए गौ अभ्यारण्य बनाने के फैसले का स्वागत किया है।समिति के संयोजक सुमीत तिवारी ने बताया कि उनकी समिति लगातार सेवा में लगे हुए है।पिछले दिवस रात्रि 2 बजे ट्रक ने गौ माता के पैर को बुरी तरह कुचल दिया,जिसमे पीछे के दोनो पैर टूट चुके है। जिसका रात में ही उपचार किया गया।जिसको अपने पास रख कर सेवा कर रहे है।वर्तमान में छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार ने गौ अभ्यारण्य के लिए एक अच्छी पहल की है, जिसके पहल होते ही निश्चीत रूप से गौ वंश के लिए संजीवनी सावित् होगी।साथ ही सड़क दुर्घटना भी कम हो जाएगी। सड़क पर घूम रहे गौ वंश की स्थिति दयनीय है। इससे आम नागरिक किसानों के फसल के साथ साथ मूक जीव को भी अपना प्राण गंवाना पड़ता है।जो बहुत ही पीड़ादायक है। गौ अभ्यारण बनने के बाद यह योजना बहुत अच्छी पहल साबित होने वाली है।साथ ही इसका अनुकरण अन्य राज्य भी करेंगे। गौ वंश की सुरक्षा के लिऐ एक बड़ी और अच्छी पहल राज्य सरकार ने किया है। वह जल्द ही जमीन पर लागू हो जाए,जिससे गौ वंश का जान और सम्मान बचा सके।