चंद्रभान यादव
जशपुरनगर । बगीचा ब्लॉक में फर्जी व नियम विरुद्ध रजिस्ट्री की संख्या सबसे ज्यादा होने का अनुमान भाजपा नेता नितिन राय ने लगाया है, भाजपा नेता बीते 3 साल के अंदर आबंटित भूमि, शासकीय भूमि, बड़े रकबे के जमीन बिक्री सहित आदिवासियों व पहाड़ी कोरवाओं के द्वारा बिक्री किये हुवे जमीन रजिस्ट्री के मामले में जाँच का मांग किया है।

ज्ञात हो की बगीचा ब्लॉक सहित काँसाबेल ब्लॉक में भूमाफियाओं ने भोले भाले आदिवासियों सहित पहाड़ी कोरवाओं को अपना निशाना बना कई जमीनों की बिक्री में फर्जीवाड़ा किया है,उक्त गंभीर शिकायत मिलने के बाद भाजपा नेता नितिन राय ने जिला प्रशासन से जांच का मांग उठाते हुए कहा कि सभी दस्तावेजों को खंगालने का कार्य शुरू हो रहा है जिसकी गूंज इस बार के विधानसभा में गूंजने वाला है। उन्हें कार्यकर्ताओं से जानकारी मिल रहा है की बगीचा ब्लॉक में भूमाफियाओं ने प्रशासन तंत्र के कुछ कर्मचारियों के साथ सांठ गाँठ कर फर्जी और नियम विरुद्ध रजिस्ट्री का खेल भारी मात्रा में खेला है,इस रजिस्ट्री के खेल में शासकीय जमीनों का भी निजी व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री किया जाना,वन व राजस्व भूमि पर कूटनीति रच विभागीय तंत्रों के बल पर बिक्री किया जाना, प्रलोभन देकर आबंटित जमीनों का नियम विरुद्ध बिक्री किया जाना,बड़े रकबे की भूमि (एकड़ से शुरू होने वाले रकबा का जमीन) में फर्जीवाड़ा कर कूटनीति से दोगुना व तीन गुना रकबा का रजिस्ट्री कराना जबकि विक्रेता के द्वारा कम रकबा की जमीन बिक्री किया जाना सुनिश्चित लेकिन कूटनीति के बल पर रकबा दस्तावेज में बढ़ा देना,क्षेत्र के आदिवासियों व पहाड़ी कोरवाओं के नाम की भूमि व उनके आबंटित जमीन की बिक्री कूटनीति रच कर किये जाने और बिक्री उपरांत तय राशि में विक्रेता को राशि नहीं देने जैसे कई मामले की शिकायत आई है जिन पर जाँच की मांग की जा रही है। नितिन राय ने बताया कि कार्यकर्ताओं से मिले शिकायतको वे खुद ही संज्ञान में लेकर तथ्यों की गहराई तक जाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रथम दृष्ट्या जो तथ्य सामने आये हैं शिकायत में सत्यता की गुंजाइश दिख रही है। सभी मामलों की फाइल तैयार कर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक के समक्ष पेश किया जायेगा। जिसके बाद मार्च में आओजीत विधानसभा सत्र में इस बार भूमाफियाओं के काले कारनामे की गूंज सुनाई देगा।