कल्याणी साहू
जाम गांव आर। भाठागांव उद्वहन सिचाई योजना से औरी के किसान वंचित दो सालों के बाद भी नहर निर्माण कार्य ढफ पड़ा हुआ है

औरी बोरवाय के मध्य नहर निर्माण कार्य शुरू तो हुआ है लेकिन आज तक पूर्ण नही हो पाया है.
अधूरा निर्माण कार्य से किसान परेशान है
इस बरसात मे फिर से गांव के किसान इस नहर के पानी से वंचित रह जायेंगे.
किसानों का कहना है कि जो नहर भाठागांव से होते हुए बोरवाय औरी आया है वह विगत 2 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है जो की नहर निर्माण कार्य औरी तक बनना था वह अभी तक अधूरा है जिससे औरी के किसान सिंचाई से वंचित हो रहे हैं किसानों ने यह भी बताया कि औरी के लगभग 100 किसान एसडीएम कार्यालय जाकर इसका शिकायत किए उसके बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
सिंचाई विभाग के एसडीओ देवांगन ने फोन के माध्यम से बताया कि नहर निर्माण कार्य के लिए कोई राशि अभी तक नहीं आया है इसलिए कार्य अधूरा है..
वही किसानो का यह भी कहना है की जो नहर अभी जहा तक निर्माण हुआ है उसके बीच कार्य अधूरा क्यों छुटा है लाइनिंग पुरा होना चाहिए था अब इस अधूरा कार्य का जिम्मेदार कौन है.
किसानों का यह भी कहना है 15 सालो तक भाजपा की सरकार में तो नही बन पाई लेकिन जैसी ही कोंग्रेस की सरकार बनी नहर निर्माण कार्य सुरु तो हुआ लेकिन अधिकारियों के ध्यान नही देने के कारण कार्य अधूरा रह गया.
सीएम बघेल से किसानो ने लगाई गुहार निर्माण कार्य अगर पूरी नही हुआ तो ग्राम औरी के किसान सिंचाई के लिए वंचित हो जायेंगे.