IND vs AUS: टीम के असली हीरो कप्तान रोहित, कीर्तिमानों की जगह टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाने का लेते हैं जिम्मा

स्पोर्ट डेस्क…..भारत जब आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेलने उतरेगा तो सभी की नजरें हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी होंगी। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के फाइनल में है तो इसके पीछे सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली और सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के आंकड़े इसकी गवाही देते नजर आ रहे हैं, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का योगदान भी अनमोल है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की मानें तो भारत के फाइनल में पहुंचने के असली हीरो तो कप्तान रोहित रहे हैं। रोहित जिस अंदाज में तेज शुरुआत दिला रहे हैं उससे टीम अच्छा स्कोर बना पाने में सक्षम हो पाई है। दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज की तारीफ में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर कहते हैं कि रोहित अपने निजी कीर्तिमानों की जगह स्वाभाविक खेल पर फोकस करते हैं। इस विश्व कप में रोहित ने तेजी से रन बटोरने की अपनी स्वाभाविक शैली से खुद जोखिम उठाते हुए कम से कम पांच शतक मिस किए होंगे, लेकिन टीम ने मैच और कप्तान ने करोड़ों दिल जीते हैं।

फाइनल मैच खेलते वक्त रोहित 36 साल 203 दिन के होंगे और उनके पास संभवत: वनडे विश्व कप में जीतने का अंतिम अवसर होगा। पचास ओवरों का अगला विश्व कप 2027 में होगा। ऐसे में 40 साल की उम्र उनका अगला वनडे विश्व कप खेलना मुश्किल नजर आता है। लगभग साढ़े सोलह साल के उनके करियर में भारत को तीसरी बार विश्व विजेता बनाने के पास उनके पास सुनहरा मौका है।

हिटमैन का रोल शुरू में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की है। अगर उनका बल्ला चलता है तो विपक्षी टीम शुरू में ही दम तोड़ देती है। ऐसा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग राउंड के मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल समेत कई मैचों में देखने को मिला था। लगभग सभी मैचों में भारत की मजबूत शुरुआत और जीत के पीछे कप्तान रोहित की अहम भूमिका रही है।

रोहित की बल्लेबाजी ने अब तक विपक्षी गेंदबाजों को डरा कर रखा है। वह अब तक 550 रन बनाने में सफल रहे, जो टूर्नामेंट में पांचवां सबसे ज्यादा रन है। रोहित ने यह रन 55.00 की औसत से बनाए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट बाकी भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में सबसे ज्यादा (124.15) रहा है।

रोहित ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। नाबाद 131 रन इस विश्व कप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। रोहित अब तक इस विश्व कप में 62 चौके और 28 छक्के लगा चुके हैं, जो कि फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है।