स्पोर्ट डेस्क….भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 399 रन बनाए।
इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 399 रन बनाए। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का उच्चतम स्कोर है। इससे पहले भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उच्चतम स्कोर 383 रन का था, जो उन्होंने नवंबर 2013 में बेंगलुरु में बनाए थे।

वहीं, ओवरऑल वनडे में भारत का यह सातवां उच्चतम स्कोर है। भारत का वनडे में उच्चतम स्कोर 418/5 रन का है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2011 में इंदौर में बनाए थे। इंदौर के मैदान पर यह भारत का दूसरा उच्चतम स्कोर है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उच्चतम स्कोर स्कोर जगह साल
399/5इंदौर2023
383/6बेंगलुरु2013
362/1जयपुर2013
358/9मोहाली2019
354/7नागपुर2009
भारत के लिए शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन, श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रन और कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वहीं, आखिर में इंदौर में सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला। उन्होंने 37 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा 13 र बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 24 गेंदों में 44 रन की साझेदारी हुई। आखिरी पांच ओवर में भारत ने 54 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड, शॉन एबॉट और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट मिला।