IND vs BAN: रनों के लिहाज से भारत की टी20 में तीसरी बड़ी जीत, मैच में बने कुल इतने रन, संजू-सूर्यकुमार चमके

Ind vs ban

बल्लेबाजों के बाद स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 133 रनों से हराया। भारत की रनों के लिहाज से यह टी20 की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की यह सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के शतक और कप्तान सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 164 रन ही बना सका।

भारत ने 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था जो टी20 में उसकी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इसके साथ ही 2024 में टी20 में 21वीं जीत दर्ज की। भारत के लिए बिश्नोई ने तीन विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव को दो विकेट मिले। बांग्लादेश की ओर से तौहीद ह्रदोय 42 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ करने में सफल रहे। बांग्लादेश की टीम इस भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी। भारत ने इस मैच में अपने टी20 इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया था और शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश पर दबाव बनाने में सफल रहे। 

भारत ने 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था जो टी20 में उसकी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इसके साथ ही 2024 में टी20 में 21वीं जीत दर्ज की। भारत के लिए बिश्नोई ने तीन विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव को दो विकेट मिले। बांग्लादेश की ओर से तौहीद ह्रदोय 42 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ करने में सफल रहे। बांग्लादेश की टीम इस भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी। भारत ने इस मैच में अपने टी20 इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया था और शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश पर दबाव बनाने में सफल रहे। 

संजू-सूर्यकुमार की बड़ी साझेदारी
इससे पहले, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश को अभिषेक शर्मा (4) के रूप में पहली सफलता जल्दी मिली। हालांकि, इसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। सैमसन ने महज 40 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर पहला शतक जड़ा। पिछले दो मैचों में बड़ी पारी खेलने में विफल रहने वाले सैमसन इस पारी की बदौलत टीम प्रबंधन और कप्तान के भरोसे पर खरा उतरने में सफल रहे। सैमसन 47 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की।