IND vs PAK T20 WC: पाकिस्तान पर 7-1 की बढ़त लेने उतरेगा भारत, न्यूयॉर्क में महामुकाबला आज, पिच पर रहेंगी नजरें

T 20 world cup 2024

आत्मविश्वास से ओतप्रोत और हालात के अनुकूल ढल चुकी भारतीय टीम नासाउ काउंटी की पेचीदा पिच पर टी-20 विश्व कप में महामुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी जिसका मनोबल पहले ही मैच में मिली अप्रत्याशित हार ने तोड़ दिया है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाला मुकाबला 34 हजार दर्शक क्षमता वाले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा। इस मैदान की पिच लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी भारी आलोचना के बाद आईसीसी ने आधिकारिक रूप से इसे स्वीकार किया।

अब तक इस स्टेडियम पर हुए तीन मैचों की छह पारियों में दो बार ही टीमें सौ रन के पार पहुंच सकी हैं। एडिलेड ओवल के मैदानकर्मी डेमियन हाउज के मार्गदर्शन में अप्रैल में यहां चार ‘ड्रॉप इन’ पिचें बिछाई गईं जो अभी तक जम नहीं पाई हैं। पिच से मिल रहा असमान उछाल बल्लेबाजों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मैच में कंधे में चोट लगी थी जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।

रात आठ बजे शुरू होगा महामुकाबला
भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज रात आठ बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व में अब तक सात बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से छह में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान की टीम को एक मैच में जीत मिली है। भारत 7-1 की बढ़त हासिल करने उतरेगा।

रोहित ने मैच के बाद कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा। भारत के मैच के एक दिन बाद आईसीसी को पिच को लेकर तमाम आशंकाओं के निवारण के लिए बयान जारी करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम अभी तक नासाउ स्टेडियम में नहीं खेली है। पहले मैच में अमेरिका से हारने वाली पाकिस्तानी टीम बृहस्पतिवार की रात ही यहां पहुंची है। उन्हें हालात के अनुरूप ढलने का मौका नहीं मिल सका है जिसका उन्हें नुकसान हो सकता है। भारत से हारने पर सुपर आठ चरण में उसके प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जाएगी।