IND vs WI 4th T20: बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार आठवीं सीरीज जीती, चौथे टी-20 में विंडीज को 59 रन से हराया

भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 में 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की लगातार आठवीं सीरीज जीत है। इससे पहले टीम इंडिया उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज जीत चुकी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने संयुक्त रूप से बनाए। दोनों ने 24-24 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।