Sport Desk सीजी मितान,बारिश ने टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का सफाया करने से रोक दिया, लेकिन रोहित शर्मा की टीम यह कसक गुरुवार (27 जुलाई) से शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में दूर करने उतरेगी। टेस्ट की तरह वनडे भी टीम इंडिया का वेस्टइंडीज पर वर्चस्व लंबे समय से चलता आ रहा है। विंडीज अंतिम बार भारत से वनडे सीरीज 2006 में जीता था। तब से भारत ने विंडीज से लगातार 12 वनडे सीरीज जीत ली हैं। अब उसके निशाने पर लगातार 13वीं वनडे सीरीज होगी।
भारत में आगामी वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन से चूकने के बाद वेस्टइंडीज को अपने 50 ओवर के खेल को फिर से निखारना होगा। 27 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज के पहले दो मैच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें एक अगस्त को त्रिनिदाद जाएंगी, जहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में तीसरा वनडे खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर होगा। डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा। यह फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है।
वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) और फैनकोड (Fancode) एप और वेब साइट पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे