पंडरिया : सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर अभद्र पोस्ट,थाने में की गई शिकायत


पंडरिया-“पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब” के नाम से सोशल मीडिया फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो, अभद्रता पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कबीर पंथ समाज पंडरिया परिक्षेत्र जिला कबीरधाम के तत्वाधान में एसडीएम संदीप ठाकुर अनुविभागीदारी पंडरिया , थाना पंडरिया में उमाशंकर राठौर (थाना प्रभारी) को लिखित शिकायत की गई है।साथ ही तत्काल फर्जी आईडी बन्द करवाने और दोषी पर कठोर कार्यवाही के लिए मांग की गई है।