प्रदेश सचिव संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

अजीत यादव

मुंगेली । प्रदेश सचिव संघ अपनी मांग को लेकर 16 मार्च से प्रदेश स्तर पर क्रमिक हड़ताल जारी कर दिया है उनका कहना है कि जब तक सचिवों की मांगे पूरा नहीं होगा तब तक क्रमिक हड़ताल जारी रहेगा। सचिवों का कहना है कि हम पिछले 25 सालों से नियमितीकरण को 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीयकरण करने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है अब जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक वापस हम काम पर नहीं जायेंगे चाहे इसके लिए हम किसी भी स्थिति का सामना करना पड़े।
इधर पिछले दिनों भारी बारिश और आंधी तूफान से जिला मुंगेली के गौठानों की स्थिति एकदम से भयावह स्थिति हो गई है प्रायः प्रायः सभी गौठनों में बने सेड का छत उजड़ गया है जिससे वहां खुले में रखे गोबर वर्मी कम्पोस्ट आदि सब खराब हो रहें हैं उनका कहना है कि लोग चोरी करके भी ले जा रहे हैं क्योंकि हमारे हड़ताल से गौठन का सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ गया है कोई देख रेख करने वाला नहीं है ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान से अर्जित होने वाली आर्थिक नुकसान सीधे सरकार को हो रही है क्योंकि सचिवों के हड़ताल से गौठान का देख रेख करने वाला कोई नहीं है। इनके हड़ताल से ग्राम वासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसे सरकारी काम काज में सचिव का हस्ताक्षर वगैरह।
जिला अध्यक्ष योगेश साहू का कहना है कि जब तक हम लोगों का मांग पूरा नहीं होगा तब तक हमारा प्रदेश स्तरीय क्रमिक हड़ताल जारी रहेगा । आज के इस क्रमिक हड़ताल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष योगेश साहू के साथ यशवंत पाण्डे घनश्याम सिंह मनीष कोसले जन्तराम दिलेश्वर गबेल अनिल आहिरे पारसनाथ वर्मा टोपी लाल घनश्याम वैरागी नर्मदा सिंह विष्णु राजपूत गंगा कौशल हरिशंकर उपाध्याय चम्पा डोन्डर नीलोफर यास्मीन किरण पात्रे राजकुमार यादव रामेश्वर साहू चित्रांगद जायसवाल रूपेंद्र पटेल ईश्वरी कश्यप माधव साहू अजय दिवान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।