दुर्ग।महंत पोसु दास शासकीय विद्यालय सुरपा में हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वा स्वतंत्रता दिवस वही शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने ध्वजारोहण किया ।
बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक देश भक्ति कविता भाषण कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को देश भक्ति में सराबोर कर दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रमोद जैन,
सांसद प्रतिनिधि देवानंद देवांगन,
रूपचंद देवांगन,चंद्रहास मौर्या,
सरपंच रेखा साहू,
प्रभारी प्रचार्य वर्मा ,सरोज देवांगन
सरिता झा,चंद्रवंसी मेम
बघेल सर
सहित बच्चे एवम पालक गण उपस्थित रहे