ग्राम पंचायत चुलगहन में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न

तोरण साहू (7389384721)

रानीतराई । आज हमारे देश के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत चुलगहन में भी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच नीरा साहू, उपसरपंच धर्मेंद्र यादव, पंचगण अमरीका साहू , धर्मिन यादव , मनोरमा साहू , सतरूपा ठाकुर, शांति बघेल, दुलारी निर्मलकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बघेल आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, नारायण यादव रोजगार सहायक, सरपंच प्रतिनिधि पुलत्स्य साहू, गौठन समिति अध्यक्ष भोज राम रघुवंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर देव साहू, घनश्याम रघुवंशी ,रमेश साहू, भगत राम पटेल (भृत्य), बनवाली साहू , संतोष रघुवंशी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।