भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा वन-डे मैच रायपुर में, इस तारीख से मिलेंगे टिकट

रायपुर । भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को हुए आखरी टी 20 मैच भारत टीम ने रोमांचक जीत दर्ज किया है. इसके साथ ही तीन मैचों की टी 20 सीरीज में इंडिया ने कब्जा जमाया है. इसके बाद अब अब वन-डे मैचों की शुरुआत होगी. इसमें फिर से मैन इन ब्लू की एंट्री होगी. जिसमें विराट कोहली रोहित शर्मा फिर आपको ग्राउंड पर दिखेंगे. जनवरी के महीने में श्रीलंका के बाद भारत की न्यूजीलैंड के साथ तीन वन-डे मैचों की सीरीज होगी.

न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है. 21 जनवरी को दूसरा वनडे रायपुर के वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन की तैयारी जारी है. मैच टिकट की बिक्री भी जल्द शुरू कर दी जाएगी. रायपुर जिला प्रशासन ने बताया कि राज्य में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 12 जनवरी से ऑनलाइन शुरू होगी. भारत न्यूजीलेंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच की तैयारियां तेजी से की जा रही है.

शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे की एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक हुई है. इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं पर चर्चा हुई है. कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों को मैच के लिए शहर में भी पर्याप्त संख्या में टिकट काउंटर बनाने का सुझाव दिया है. वहीं बैठक में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से स्टेडियम की साफ सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वॉलंटियर्स और सुरक्षा पर चर्चा की गई.

गौरतलब है कि आने वाले 21 जनवरी को रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा. बीसीसीआई ने पहली बार छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को सौंपी है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से बताया गया है कि अगले साल जनवरी महीने में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज खेलेगी.

इसका दूसरा मैच रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आपको बता दें की रायपुर का स्टेडियम 65 हजार दर्शकों की क्षमता वाला है. इससे पहले इस स्टेडियम में आईपीएल के मैच हुए थे और रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के दो सीजन भी रायपुर स्टेडियम में खेला गया था. जिसमे वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर,युवराज सिंह,सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी ग्राउंड में चौके छक्के लगा चुके हैं.