पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के साथ भारत ने रचा इतिहास, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

मुंबई । टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के साथ भारत ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन गई है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह इस साल की 39वीं जीत थी। 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 38 जीत के साथ यह वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था। टीम इंडिया के पास इस साल कई और मैच बाकी है ऐसे में भारत एक नया कर्तिमान स्थापित करना चाहेगी।रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में 30 वनडे और 8 टेस्ट मैच जीतकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मगर इस साल भारत ने दो टेस्ट, 13 वनडे और 24 टी20 मुकाबले जीतकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भी भारत एक बार ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचा था, मगर वह चूक गया था। भारत ने 2017 में 37 जीत दर्ज की थी।भारत के लिए हालांकि साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। विराट कोहली की कप्तानी में जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इसी टीम के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 0-3 से गंवाई थी। साल की खराब शुरुआत के बाद भारत का यह रिकॉर्ड काबिले तारीफ है।भारत को ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में अभी कम से कम 4 और मुकाबले खेलने हैं, वहीं अगर टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर दो अतिरिक्त मुकाबले मिलेंगे। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जहां उन्हें तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ इतने मैच की ही वनडे सीरीज खेलनी है। साल का अंत होते-होते टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ भी तीन मैच की वनडे सीरीज के अलावा दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।