टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट से बाहर हुआ भारत, इंग्लैंड ने फाइनल में बनाई जगह

मुंबई । इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने वाली पाकिस्तान से होगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत 168 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 20 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए विराट कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़े। भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जो 5 रन बना सके। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 56 के स्कोर पर आउट हुए, क्रिस जॉर्डन ने उन्हें 27 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम इंडिया को तीसरा झटका आदिल रशिद ने सूर्यकुमार यादव को 14 के निजी स्कोर पर आउट करके दिया। भारत ने 75 रन पर अपना तीसरा विकेट खोया। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कोहली 50 रन बनाकर जॉर्डन का शिकार बने। भारत ने 136 रन पर अपना चौथा विकेट खोया। हार्दिक पांड्या आखिरी गेंद पर हिट विकेट आउट हुए, उन्होंने 33 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।

भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा एक कड़ा टी20 मैच देखने को मिलता है। इसकी गवाही आंकड़े भी दे रहे हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 12 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में बाजी इंग्लैंड ने मारी है। भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल को जो टीम जीतेगी, उसे फाइनल का टिकट मिलेगा, जो 13 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम को पहले सेमीफाइनल की विजेता पाकिस्तान से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ना होगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख के करीब है तो यहां मुकाबले की इंटेनसिटी काफी ज्यादा हो जाती है और खिलाड़ियों पर दबाव भी होता है।