मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में शुक्रवार को खेलने उतरेगी। इस मैच में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका होगा, क्योंकि टीम इंडिया सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के पास प्लेइंग XI में बदलाव करने का मौका है और माना जा रहा है कि आखिरी मैच में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।
भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि शिखर धवन की टीम में वापसी होगी। ऐसे में कौन सा खिलाड़ी बाहर बैठेगा, ये देखने वाली बात होगी। रिषभ पंत को भी बाहर बिठाया जा सकता है, क्योंकि केएल राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं। ऐसे में शिखर धवन की प्लेइंग इलेवन में जगह बन जाएगी। वहीं, टी20 सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी मौका देना पसंद करेंगे।

दीपक चाहर को शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज या फिर प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर मौका मिल सकता है। हालांकि, तीनों ही खिलाड़ी फॉर्म में हैं, लेकिन इनमें से किसी एक को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा रवि बिश्नोई को भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिल सकता है और ऐसे में युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा। अगर टीम इंडिया कम भी बदलाव करे तो भी कम से कम दो बदलाव देखे जा सकते हैं।