न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 की जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान रोहित ने शतक लगाया और विश्व कप की तैयारी में भारतीय टीम ने एक और समस्या का समाधान हासिल कर लिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया ने 90 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। यह सीरीज जीतने के साथ ही भारत वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया। इंदौर में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 रन पर सिमट गई और मैच 90 रन के बड़े अंतर से हार गई।



भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर और जेकब डफी ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने शतक लगाया। इसके अलावा कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए।


रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 30वां शतक लगाया और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित से आगे सिर्फ विराट कोहली (46 शतक) और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) हैं। वहीं, गिल ने इस सीरीज में कुल 360 रन बनाए और तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी की। अगर गिल इस मैच में एक रन और बना लेते तो वह तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होते।

वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप यादव की शानदार फॉर्म सुखद खबर लेकर आई है। रोहित ने तीन साल बाद वनडे में शतक लगाया। वहीं, कुलदीप ने बीच के ओवरों में विकेट लेकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। निकोलस और ब्रेसवेल का अहम विकेट कुलदीप ने ही झटका। गिल और कोहली जैसे खिलाड़ी पहली ही शानदार लय में हैं। ऐसे में रोहित और कुलदीप के लय में आने से भारतीय टीम और मजबूत हो गई है। अब बुमराह और जडेजा के टीम में लौटने पर भारतीय टीम और मजबूत हो जाएगी और घर में विश्व चैंपियन बनने के लिए तैयार होगी।