मुंबई । टीम इंडिया ने साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में जीत के साथ की है. राजकोट टी-20 में 91 रनों से जीत दर्ज कर भारत ने 3 मैच टी-20 सीरीज भी 2-1 से जीत ली, हार्दिक पंड्या की अगुवाई में घरेलू मैदान पर यह पहली सीरीज जीत है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनज़र जिस ट्रांजिशन की बात हो रही है, उसकी शानदार शुरुआत हुई है.इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हु 228 का स्कोर बनाया था, सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की तरफ से धमाकेदार 112 रनों की पारी खेली थी, यह उनका तीसरा टी-20 शतक था. सूर्या की इस तूफानी पारी की वजह से ही भारत ने इतना बड़ा स्कोर बनाया.
सूर्यकुमार यादव को इस शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला, उन्ह मैच की सीरीज में 170 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वहीं, अक्षर पटेल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. अक्षर ने 3 मैच में 117 रन बनाए, 3 विकेट भी लिए.
