प्रदेश मुख्यमंत्री तथा राज्य सभा सांसद ने छत्तीसगढ को दिलाई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान: आनंद सिंह
पंडरिया।शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर पूरे प्रदेश के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और इस स्टेडियम में शनिवार को भारत और न्यूलीजेंड के बीच खेले गए पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच को देखने बड़ी संख्या में प्रदेश के खेलप्रेमी भी रायपुर पहुंचे। इसी कड़ी जिले के विकासखण्ड पंडरिया के समाज सेवी आनंद सिंह और केसकाल के वरिष्ट पार्षद सगीर खान भी अपने युवा साथियों के साथ रायपुर पहुंचे। जहां उन्होने न सिर्फ मैच का आनंद लिया बल्कि एक दिन पूर्व रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप अंतर्राष्ट्रीय क्रि केट मैच आयोजित कराने में अहम भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के राज्य सभा सांसद एवं पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष, वर्तमान उपाध्यक्ष तथा आईपीएल के चेयर परशन राजीव शुक्ला का भव्य एवं आतिशी स्वागत किया। शुक्रवार की देरशाम रायपुर पहुंचे श्री शुक्ला का वरिष्ट समाज सेवी आनंद सिंह के साथ केशकाल के वरिष्ठ पार्षद सगीर खान ने युवाओं के साथ मिलकर उनका रायपुर एयरपोर्ट में गाजे, बाजे, फूल, माला तथा मोमेन्टों भेंटकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात आनंद सिंह एवं सगीर खान के नेतृत्व में श्री शुक्ला के काफिले को बकायदा विशाल बाईक रैली निकालकर रायपुर के मे-फेयर रिशॉर्ट ले जाया गया।


राजीव शुक्ला के स्वागत में स्टेडियम के बाहर तथा स्टेडियम से मे-फेयर रिशॉर्ट तक के मार्ग को फ्लेक्श, बेनर, पोस्टर से पाट दिया गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी आनंद सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ राज्य को पूरे देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने काम तथा योजनाओं के जरिए नई पहचान देने में जुटे हैं। उन्होने अपनी इस मंशा को राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के समक्ष रखा और आज श्री शुक्ला के प्रयासों से छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन हो पाया। निश्चित रूप से यह छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होने इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ के राज्य सभा सांसद एवं पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष, वर्तमान उपाध्यक्ष तथा आईपीएल के चेयर परशन राजीव शुक्ला तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति पूरे प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।
स्वागत और सम्मान से वसीभूत श्री राजीव शुक्ला जी ने स्वागत करने आए युवाओं और उनके नेतृत्वकर्ता सगीर खान व पंडरिया के जनसेवक युवा नेतृत्व आनंद सिंह को स्वागत के लिए आभार दिया और आगामी समय में निरंतर अंतराष्ट्रीय खेलो के लिए प्रदेश को आगे रखने की बात कही