शासकीय पूर्व माध्य शाला बालक पडरिया मे शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया

पंडरिया।नगर के शासकीय पूर्व माध्य शाला बालक पडरिया मे शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्रओं द्वारा चंद्रयान का 03 का मॉडल तैयार किये गए थे।जिसमें विभिन्न विधि व सिग्नल के बारे में बताया गया । इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी ने कहा कि बच्चे में हमेशा विज्ञान के प्रति जिज्ञासा होना चाहिए तथा विज्ञान में नवाचार के लिए प्रयासरत रहें।संकुल प्रचार्य जी. आर साहू तथा संस्था के प्रमुख एस. एल कुरे सर के द्वारा बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में चंद्रविजय जैन, संग्राम चंद्रवंशी, शिक्षिका आभा गेडाम एवं शिक्षक प्रमोद वासुदेव उपस्थिति रहे।