भारत की सबसे लम्बी 6 दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा का सफलतापूर्वक समापन हुआ



पाटन। इस्कॉन प्रचार केन्द्र महुदा एवं संस्कार वेलफेयर फाउंडेशन महुदा द्वारा निकली गई छह दिन तक चली ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा का पाटन में सफलतापूर्वक समापन हो गया। माना जा रहा है कि यह यात्रा भारत की सबसे लम्बी रथ यात्राओं में से एक रही, जो लगातार गाँव-गाँव होती हुई हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

रथ यात्रा की शुरूआत भक्तिभाव और उल्लास के साथ ग्राम महुदा से की गई। इस अनूठी पहल के अंतर्गत भगवान जगन्नाथ जी को भव्य रथ पर विराजमान कर पूरे क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। यात्रा के दौरान जगह-जगह पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण से माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक हो उठा।

सेवा का विशेष संकल्प
इस छः दिन की रथ यात्रा में हमारा यह प्रयास रहा कि किसी भी गाँव या इलाके में कोई व्यक्ति भूखा न रहे।
यात्रा के दौरान हमने हज़ारों लोगों को निशुल्क भोजन प्रसाद वितरित किया, जिससे हर दिन हर गांव में भक्ति और सेवा का माहौल बना रहा।

यात्रा का समापन पाटन में बेहद जोश और धूमधाम के साथ किया गया, जहाँ हजारों श्रद्धालु उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने।

आयोजकों का कहना है कि यह यात्रा आपसी प्रेम, सौहार्द और भक्ति का अद्भुत उदाहरण बनी रहेगी।

आयोजन समिति ने इस अवसर पर सभी सहयोगियों और भक्तों का आभार व्यक्त किया।