शिक्षकों के पदस्थापना में भारी भ्रष्टाचार होने का इशारा

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षक संवर्ग के लिए चयनित शिक्षकों की भर्ती तथा प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति उपरांत पदस्थापना के संबंध में शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

इसी कड़ी में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में इन दिनों सहायक शिक्षकों, शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है इस हेतु विभाग के द्वारा लगातार पदोन्नति प्रक्रिया को गति देने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

परंतु विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि कोंडागांव जिले में पदोन्नति होने के पूर्व ही कुछ दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। जिससे पदस्थापना में भारी भ्रष्टाचार होने की इंगित करता है। सक्रिय दलालों द्वारा पदस्थापना के लिए बकायदा पैसों की मांग करते हुए जिले भर में सहायक शिक्षकों से संपर्क करने में लगे हुए हैं। शिक्षकों ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि कुछ लोगों के फोन एवं उनसे संपर्क कर यह कहा जा रहा है कि आपका पदोन्नति में हेड मास्टर बनना तय है पर जगह कहां मिलेगा यह अभी तय नहीं है, अगर आप हम पर विश्वास करते हैं तो मैं साहब से बात करता हूं, बाकी जो लेना देना होगा वह देख लेना। साहब के नाम पर मनमानी करने वालों के ऊपर लगाम लगनी चाहिए, इसके पूर्व भी उक्त दलाल के द्वारा भर्ती के समय राशि की वसूल की गई थी, कुछ दलाल तो पदोन्नति के नाम पर एडवांस भी लेने में लग गए हैं। अब देखना है कि संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा पदोन्नति प्रक्रिया पर क्या रवैया अपनाया जाता है वैसे संघ के द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है, कि पदोन्नति पदस्थापना में काउंसलिंग प्रक्रिया अपनानी चाहिए ताकि पूरी तरह पारदर्शिता इसमें देखी जा सके।