टीबी जागरूकता अभियान के तहत मितानिन प्रशिक्षण में शपथ दिलाकर दी गई जानकारी


पंडरिया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी के आदेश के परिपालन में एवं डॉक्टर स्वप्निल तिवारी बीएमओ पंडरिया के नेतृत्व में आज विश्व टीबी पखवाड़ा दिवस के उपलक्ष्य में टीबी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे मितानिन प्रालिक्षण के दौरण मोहतरा में उन्हें शपथ दिलाया गया। बीएमओ श्री तिवारी ने बताया कि टीबी की बीमारी कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। इसका सफल इलाज व जाँच सभी शासकीय अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है। टीबी एक जानलेवा बीमारी है जो एक दूसरे के सम्पर्क में आने से खाँसने, छीकने तथा बात करने से फैलती है।उन्होने बताया कि यदि 2 हफ्ते से ज्यादा खासी,लगातार बुखार आना, रात में पसीना आना,वजन का कम होना, बलगम के साथ में खून आना, भूख न लगना जैसे लक्षण किसी व्यक्ति को हो तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर टीबी की जाँच कराये।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को बैगा गुनिया कराने से बचना चाहिए ,परेशानी होने पर गांव में मितानिन व नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सूचित कर उपचार कराना चाहिए। हमें टीबी से डरना नहीं है क्योंकि टीबी रोकथाम की दवा टीपीटी आ चुका है,जो रोगी के परिवार वालों को टीबी फैलने से रोकती है। इस कार्यक्रम में प्रदीप सिंह ठाकुर, गौरव पाण्डे,जेम्स जॉन,,शमसाद खान,दिनेश जायसवाल ,परमेश्वर यादव ,विनीष जॉय, अशोक निर्मलकर डीआरपी, सुमन एमटी एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी पंडरिया का सहयोग रहा है।