योगा प्राणायाम व संतुलित आहार शैली की दी जानकारी

अंडा। शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोरई के तत्वावधान में गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संयोजक जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में ग्राम वासियो का ब्लड प्रेशर जांच ,शुगर जांच किया गया साथ ही साथ जीवनशैली योगा प्राणायाम व संतुलित आहार शैली की जानकारी प्रदान किया गया ।जिसमें कुल 143 मरीज लाभान्वित हुए । उक्त शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री ओमेश्वर (राजू) यादव जी,श्रीमती भाना बाई ठाकुर जी ,शिव कुमारी वैष्णव जी पूर्व जनपद सदस्य ,रवि साहू जी पंच उत्तम चंद्राकर जी का विशेष सहयोग रहा । इस शिविर में शिविर प्रभारी डॉ टिकेश्वरी गनवीर ,डॉ गीतांजलि साहू डॉ अमित साहू ,प्रकाश सिंह ठाकुर सीमा दुबे कमल लहरे आयुषी पांडा उज्ज्वल चौरसिया सतवंतिन यादव मितानिन बहने जानकी सिन्हा रामकली साहू बिंदु साहू भागेश्वरी यादव पूनम सिन्हा कांति ढीमर अपनी सेवाएं दी । तथा ग्रामीण जन नम्मू सिन्हा मानिक लाल साहू मिथलेश साहू उपस्थित रहे।