रायपुर- रिलायंस फाउंडेशन रायपुर के तत्वधान में रायपुर जिला के अभनपुर तहसील में स्थित ग्राम ढोढ़रा में भूमि की तैयारी व् बुवाई पद्धिति के ऊपर लाइव ऑडियो कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भूमि की तैयारी व् बुवाई पद्धिति के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए कृषि विशेषज्ञ श्री तारेंद्र साहू सर मोबाइल के माध्यम से सीधे किसानों से जुड़े हुए थे।

कार्यक्रम में लगभग 25-30 किसान उपस्थित थे किसानों ने रबी फसल की बुवाई से पहले खेतों की तैयारी किस प्रकार से करे इनके ऊपर सवाल पूछा उसके बाद रबी फसल के लिए धान को कैसे उपचारित करे ये प्रश्न पूछा गया फिर रबी फसल में नर्सरी कैसे तैयार करे इनके ऊपर प्रश्न किया गया किसानों के द्वारा और कृषि विशेषज्ञ तारेंद्र सर द्वारा सभी प्रश्नो का विस्तार से जानकारी दिया गया साथ ही कम समय में पकने वाले किस्मों के बारे में भी बताया गया जैसे 1010 IR64 सरायु इस किस्म के बीजों का चयन आप लोग रबी फसल के लिए ले सकते है।कार्यक्रम में ढोढरा से अजय सिन्हा ज्ञानिक राम आशा सिन्हा कप्तान साहू महेंद्र साहू प्रीतम सिन्हा अनुपमा निर्मलकर इन्द्राणी साहू आदि किसान उपस्थित थे।

