पालिका अध्यक्ष को वार्ड की समस्याओं से कराया अवगत


डोंगरगढ़। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोशी ,प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मानिकपुरी ,के दिशा निर्देशों के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष रॉकी रेनॉल्ड एंथोनी के द्वारा वार्ड वासियों को साथ लेकर वार्ड की समस्या के बारे में नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम जी को वार्ड नंबर 3 टिकरापारा न्यू नेहरू कॉलेज रोड की समस्या एवं वार्ड के मेन रोड की समस्या मोहल्ले की नाली की समस्या से नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया गया ज्ञापन सौंपा गया वार्ड वासियों से वार्ड की समस्या के विषय में चर्चा करते हुएकरते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम द्वारा नगर पालिका इंजीनियर को बुलाकर वार्ड में सर्वे करने के लिए कहा गया और जल्द से जल्द रोड वा नाली के एस्टीमेट बनाकर वार्ड की समस्या को हल कहां गया नगर पालिका अध्यक्ष के पूर्ण आश्वासन को देखते हुए वार्डवासियों मे खुशियां उमढपड़ी अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रॉकी रेनॉल्ड एंथोनी के साथ ज्ञपन सौंपा बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे रमेश नेताम, लारिया जी,भारती , अनिमा किस्पोट्टा ,सुनीता फ्रॉशो, रुकमणी लुकस, अनिल तिर्की, लक्ष्मी, नलिनी बारा एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे|