पर्यावरण मित्र समिति की पहल,दो इंच की गणेश प्रतिमा स्थापित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश…अमलेश्वर स्कूल के 11 वीं के छात्र चमन ने बनाई मूर्ति


पाटन।छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दो इंच की श्रीगणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है । छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि जल प्रदूषण को कम करने , लोगों को जागरूक करने एवम पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से दो इंच की श्रीगणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है । मिट्टी से बनी इस मूर्ति को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अमलेश्वर में अध्ययनरत कक्षा 11वीं कला संकाय के छात्र चमन निषाद ने बनाया हैं।

छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित कुमार बिजौरा एवम अध्यक्ष डॉ.अश्वनी साहू ने कहा कि समिति लगातार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है , मिट्टी की छोटी प्रतिमाएं रखने से प्रदूषण को कम किया जा सकता है ।भगवान श्रीगणेश जी की दो इंच की मूर्ति शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर में स्थापित की गई है , हवन पूजन के पश्चात टब में विसर्जित किया जाएगा ।