मासूम बच्चे से मारपीट,पालक ने थाने में की शिकायत।

पंडरिया-नगर के अतुल बरगाह ने अपने बच्ची अद्विता बरगाह से शिक्षक द्वारा मारपीट करने की शिकायत पांडातराई थाने में दर्ज की हैl बरगाह ने बताया कि उनकी बच्ची डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ती है,जहां के गणित शिक्षक विष्णु पटेल द्वारा उनकी बच्ची से हाथ व मुक्के से मारपीट किया है।उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची 5 अगस्त को विद्यालय गई हुई थी, जहां शिक्षक ने बच्चे के द्वारा एक गणित बनाकर नहीं लाने पर मारपीट की है।जिसके कारण बच्ची लगातार रो रही है तथा स्कूल नहीं जा रही है।श्री बरगाह ने बताया कि बच्ची से अधिक मारपीट करने के कारण वह भयभीत हो गई है तथा स्कूल नहीं जा रही है।बच्ची के पीठ पर मारपीट के निशान बने हुए हैं।श्री बरगाह ने बताया कि वे बाहर गए हुए थे,9 अगस्त को घर आने पर इस घटना की जानकारी उन्हें मिली।जिसके बाद थाने में शिकायत की गई है।उन्होंने दोषी शिक्षक के विरुद्ध शिक्षा के अधिकार अंतर्गत कार्यवाही की मांग की है।