पाटन। रानितराई थाना क्षेत्र के ग्राम असोगा में आज एक।परिवार का चिराग अस्त हो गया। असोगा में आज गुरुवार को सुबह 8.30बजे तालाब में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मृत्यु, ग्राम आसोगा के द्वारिका पूरी उर्फ नान्हू बावा के 5वर्षी पुत्र दानेश्वर पूरी का तालाब में डूबने से मौत हो गई, होली त्यौहार के दिन मासूम की मृत्यु हो जाने से गांव में शोक की लहर है।

- March 17, 2022