अभिनव पहल : मर्रा में युवतियों ने संभाली बूथ एजेंट की जिम्मेदारी

पाटन।इसे समाज में बदलाव की बयार ही कहा जाएगा कि चुनावों में सक्रिय भागीदारी के साथ महिलाएं अब पोलिंग एजेंट की भूमिका निभाने लगी है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान जारी है,कांग्रेस पार्टी के द्वारा गाँव की युवतियों को  एजेंट बनाया गया है। संभवतया पाटन विधानसभा में युवतियों द्वारा बूथ एजेंट की जिम्मेदारी निभाने का यह पहला गांव है जहां पर कु. गीतांजलि ठाकुर व कु. रीना ठाकुर बूथ एजेंट बन अपनी सक्रियता निभा रही हैं।

बता दें चुनाव संचालक कौशल चंद्राकर द्वारा  चुनाव पूर्व कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ की बैठक ग्राम मर्रा में लिया जिसमें नवयुवतियों ने स्वयं कांग्रेस की ओर से पोलिंग एजेंट बनने की इच्छा जाहिर की जिसका प्रस्ताव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव संचालक के समक्ष रखा जिस पर श्री चंद्राकर ने खुशी जाहिर करते हुवे नवयुवतियों को पोलिंग एजेंट बनाने तत्काल सहमति प्रदान कर दी ।
लोकतंत्र के इस महापर्व में नवयुतियों की इस भागीदारी को लोग काफी तारीफ करते नजर आ रहे है। कांग्रेस की ओर से ग्राम मर्रा के दोनों पोलिंग बूथ में एजेंट के रूप में क्रमश: कु. गीतांजलि ठाकुर व कु. रीना ठाकुर कार्य कर रही है।