राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । जिले के लोहारा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा को पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस मुख्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,महिला, अवयस्क बालक- बालिका के उत्पीड़न निवारण व पीड़ित कमजोर वर्गों को राहत पहुचाने तथा उत्तरदायित्वो के निर्वहन में बेहतर कार्य करने पर पुलिस महानिदेशक पुरुस्कार प्रदान किया गया।इस दौरान शर्मा को प्रशंसा पत्र एवम नगद 25000/ हजार की राशि प्रदाय कर सम्मानित किया गया। शर्मा थाना में कानून व्यवस्था के अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मदद कर रहे हैं। वे समाज के साथ जुड़कर कार्य करते हैं।साथ ही उन्होंने लोगों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि प्रस्तुत की है।
