
रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर बाबू खेमानी उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया है। इस पर तेज वाहन चलाने का वीडियो पोस्ट करने व ऑनलाइन जुआ को बढ़ावा देने का आरोप है। बाबू खेमानी ने हाल ही में तेज रफ्तार ड्राइविंग व गाली गलौज करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। इस संबंध में पुलिस को शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

इसके अलावा बाबू खेमानी उर्फ गुलशन द्वारा सोशल मीडिया पर ऑनलाइन बैटिंग एप गजानंद बुक पर ऑनलाइन जुए को भी प्रमोट किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिेए गए थे। इसके बाद एंटी क्राइम व साइबर यूनिट की टीम ने बाबू खेमानी उर्फ गुलशन को पकड़कर उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीन हजार रूपये का चालान किया गया। इसके अलावा ऑनलाइन जुआ खेलने संबंधी प्रचार-प्रसार करने पर संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।

